शिव का पवित्र महीना सावन चल रहा है और आज सावन का पहला मंगलवार है. सावन का मंगलवार मां मंगला गौरी को समर्पित है. मान्यता है कि इस दिन व्रत और उपसवास करने वाली कन्याओं को योग्य जीवनसाथी मिल जाता है. साथ ही सुखद वैवाहिक जीवन का वरदान भी देती हैं मां मंगला गौरी.