देवी उपासना के बेहद खास दिन चल रहे हैं. इसलिए इन दिनों हम आपको बता रहे हैं मां दुर्गा के हर स्वरूप की महिमा और उनकी कृपा पाने के बेहद अचूक उपाय.. और इस कड़ी में आज बात होगी मां दुर्गा के पांचवें स्वरूप की यानि मां स्कंदमाता की. तो देवी के पांचवें स्वरूप का नाम आखिर स्कंदमाता ही क्यों पड़ा.. और कैसे इनकी पूजा से ही मिल जाता है भगवान कार्तिकेय की पूजा का भी लाभ..और क्या है इनकी महिमा...कैसे इनकी उपासना से मिल सकता है खुशहाली का वरदान.. चलिए जानते हैं..