कल दिवाली है और आज छोटी दिवाली. पूरा देश खुशियों में डूबा है लेकिन सबसे ज्यादा हलचल भगवान राम की नगरी अयोध्या में है. साढ़े पांच लाख दीपों का अद्भुत- अलौकिक दीपोत्सव ने अयोध्या को खास बना दिया है. ऐसा लग रहा है मानो इससे पहले अयोध्या इतनी सुंदर कभी नहीं सजी. देखें वीडियो.