कोरोना वायरस से लड़ने के लिए दिल्ली ने कमर कस ली है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि दिल्ली सोमवार से बंद कर दी जाएगी. सुबह 6 बजे से यह लॉकडाउन शुरू हो जाएगा. सीएम केजरीवाल ने हर एक-एक सुविधा को गिनाते हुए बताया कि जरूरी सुविधाएं चालू रहेंगी. राशन की दुकानें खुली रहेंगी. देश के 22 राज्यों में 97 जिले लॉकडाउन हो गए हैं. ये इस वक्त की जरूरत इसलिए है क्योंकि कोरोना से लड़ना है तो लॉकडाउन ही उम्मीद बची है. कोरोना के लिए ये भारत का सबसे बड़ा हथियार साबित होगा. देखिए देशतक.