नागरिकता संशोधन कानून(CAA), एनआरसी(NRC) और एनपीआर(NPR) के खिलाफ धरने के 67 दिनों के बाद आज शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से संवाद शुरू हो गया. सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) की तरफ से नियुक्त दो वार्ताकार बुधवार शाहीन बाग(Shaheen Bagh) पहुंचे और वहां धरने पर बैठे लोगों के साथ करीब दो घंटे तक बातचीत की. बातचीत में प्रदर्शनकारियों ने बगैर सीएए वापस लिए धरना खत्म ना करने का संकेत दिया. आज की बातचीत से कोई नतीजा नहीं निकला. गुरुवार वार्ताकारों ने फिर आने की बात कही. देशतक में देखें अब तक की बड़ी खबरें.