केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है. पीयूष गोयल ने कहा- महाराष्ट्र सरकार ने मजदूरों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की है. महाराष्ट्र सरकार ने ट्रेनों को लेकर गलत विवरण दिया है. 80 ट्रेन मांगने की बात गलत है, महाराष्ट्र से 65 ट्रेन खाली लौटी है. महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच सियासी घमासान जारी है. महाराष्ट्र में बीजेपी नेता नारायण राणे ने राष्ट्रपति शासन की मांग की तो शिवसेना आगबबूला हो उठी. पार्टी ने उद्धव सरकार को सुरक्षित बताया तो पूर्व सीएम फडणवीस ने फिर आरोप लगाया कि कोरोना पर केंद्र की मदद के खिलाफ महाराष्ट्र में सियासी साजिश हो रही है. देखिए देश तक.