कर्नाटक में सियासी उठापटक के बीच बीजेपी के येदियुरप्पा ने बड़ा बयान दिया है. येदियुरप्पा ने बीजेपी के विधायकों से कहा है कि अच्छी खबर का इंतजार कीजिए. येदियुरप्पा ने कहा कि अच्छी खबर देने के लिए ही दिल्ली में बैठा हूं. बता दें... दो निर्दलीय विधायक शंकर और एच नागेश ने समर्थन वापस लेने का एलान कर दिया है. दोनों ने समर्थन वापसी की चिट्ठी राज्यपाल को सौंप दी है. एच नागेश ने ट्वीट किया है कि हमने स्थायी सरकार के लिए बीजेपी के साथ जाने का फैसला किया है. इस बीच सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के 3 विधायक मुंबई में डेरा डाले हैं. माना जा रहा है कि कांग्रेस के कुल 10 और जेडीएस के 3 विधायक इस्तीफा दे सकते हैं. जिसके बाद बीजेपी. कुमारस्वामी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला सकती है. उधर बीजेपी भी अपने 104 विधायकों को पहरे में रख रही है. ताकि कांग्रेस की तरफ से कोई जोड़ तोड़ ना हो सके. बीजेपी नेता येदियुरप्पा दिल्ली में बड़े नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल बेंगलुरु पहुंच चुके हैं.
Karnataka BJP chief and former chief minister BS Yeddyurappa has asked the state BJP MLAs to be ready for a good news. The statement comes when the state has been abuzz with allegations of horse-trading. The speculations of MLAs poaching were triggered on Monday after three Karnataka Congress MLAs visited Mumbai. They were reportedly accompanied with some BJP MLAs. Following this Congress alleged that the BJP was trying to poach the ruling party MLAs to dismantle JD(S)-Congress alliance government in the state.