आज की सबसे बड़ी सियासी दस्तक है चुनाव में अदाणी-अंबानी के नाम पर चौथे चरण से पहले शुरु हुई बयानबाजी. आज सुबह PM मोदी ने तेलंगाना की चुनावी सभा में एक ऐसा बयान दिया जिसमें विपक्ष तुरंत अपनी जीत के दावे वाला रुझान बताने लगा. दरअसल पीएम मोदी ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी ने अचानक अदाणी-अंबानी का नाम लेना बंद कर दिया.