व्हाइट हाउस का नया बिग बॉस कौन. इसका फैसला हो गया है. डोनाल्ड ट्रंप को कांटे के मुकाबले में हरा कर जो बाइडेन बन गए हैं अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति. वैसे तो प्रचार से लेकर अंतिम निर्णय आने तक जो जो हुआ उसे अमेरिकी इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा. लेकिन जिस तरह पूरा चुनाव पहले ही दिन से भारतीयता के रंग में रंगा रहा वो अद्भुत था. अब जब बाइडेन राष्ट्रपति और कमला हैरिस उपराष्ट्रपति बन गईं हैं. तब भारत के सामने ये प्रश्न उठता है कि व्हाइट हाइस में कौन है? भारत का दोस्त या सिर्फ सुपर पावर का कूटनीतिक चीफ? बाइडेन के आने से भारत-अमेरिकी रिश्तों में क्या बदलेगा? देखें वीडियो.