हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला, जिसे अंग्रेजों ने अपनी समर कैपिटल यानी गर्मी के दिनों की राजधानी बनाया, वो शहर क्या एक बहुत बड़ी आपदा के टाइम बम पर ख़ड़ा कर दिया गया है ? एक एक करके आज आपको यही समझना है और शिमला को बचाने वाली दस्तक देनी है.