मध्यप्रदेश में शिवपुरी इस वक्त लहरों के बीच जिंदगी की जद्दोजहद जारी है. करीब छह घंटे से पच्चीस के करीब लोग लहरों में फंसे हुए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए हेलीकॉप्टर लगाया गया है लेकिन अब तक कोई कामयाबी नहीं मिली है. दरअसल, पंद्रह अगस्त की छुट्टी की वजह से बड़ी तादाद में लोग शिवपुरी के सुल्तानगढ़ वॉटर फॉल पिकनिक मनाने पहुंचे थे. जिस समय लोग पिकनिक मनाने पहुंचे थे वहां ज्यादा पानी नहीं था. अचानक पानी इतना ज्यादा बढ़ गया कि करीब बारह लोग झरने के पानी में बह गए.