गुजरात राज्यसभा चुनाव का रण राजधानी दिल्ली तक पहुंचा. कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए कहा कि उनकी पार्टी के दो बागी विधायकों ने नियमों का उल्लंघन करते हुए वोटिंग की, इसलिए उन दोनों के वोट रद्द होने चाहिए. चुनाव आयोग ने कांग्रेस की इस दलील को सही माना और दोनों विधायकों के वोट रद्द कर दिए.
दो वोट रद्द होने के बाद 174 वोटों की गिनती हुई. जिसके बाद अहमद पटेल को जीत के लिए 43.51 वोट की दरकार थी. अहमद पटेल को इससे महज आधा वोट ज्यादा मिला यानी उन्हें 44 वोट मिले और वो जीत गए. जबकि दूसरी तरफ अमित शाह और स्मृति ईरानी को 46-46 वोट मिले.