जम्मू-कश्मीर में उपद्रवियों से निपटने के लिए अब प्लास्टिक बुलेट का इस्तेमाल किया जाएगा. केंद्र सरकार की ओर से 1000 प्लास्टिक बुलेट कश्मीर घाटी में भेजा जा चुके हैं और सुरक्षाबलों को आदेश भी दिया गया है कि वो भीड़ को काबू में करने के लिए वो पैलेट गन का इस्तेमाल ना करें. पहली बार कश्मीर में पत्थरबाजों और उपद्रवियों को काबू में करने के लिए सुरक्षाबल प्लास्टिक बुलेट का इस्तेमाल करेंगे.
श्रीनगर में आज स्कूली छात्रों ने सेना के जवानों पर पत्थरबाजी की है. पीठ पर बस्ता टांगे इन बच्चों की उम्र तो किताबों में खो जाने की है लेकिन ये दुर्भाग्यपूर्ण है इस उम्र में ये बच्चे पत्थर लिए अपने ही देश की सेना पर बरस रहे हैं. इस तस्वीर को देखकर कश्मीर के भविष्य पर तमाम सवाल दोबारा खड़े होते दिख रहे हैं.