कर्नाटक के चुनाव में तीखी हुई जुबानी जंग. पीएम मोदी ने सिद्धारमैया को 'सीधारूपैया' बताकर बोला हमला. तंज कसते हुए कहा- कंप्यूटर कैपिटल बैंगलुरु को कांग्रेस ने बना दिया क्राइम कैपिटल पीएम मोदी पर सीधा-सीधा वार करने से बचे राहुल गांधी लेकिन शोले फिल्म के डॉयलॉग के जरिए भ्रष्टाचार पर घेरा. येदियुरप्पा और रेड्डी बंधुओं के बहाने सवाल पूछे.