घड़ाधड़ बंद होती फैक्ट्रियों, जाती हुई नौकरियों और चरमराती अर्थव्यवस्था के बीच मोदी सरकार के एक मंत्री ने ऐसा उपाय बताया है कि सब मालामाल हो जाएंगे. गिरिराज सिंह ने गाय की फैक्ट्री खोलने का दावा किया है. इस फैक्ट्री से वो बछिया का उत्पादन करेंगे. बछिया दूध का उत्पादन करेगी. और दूध नोट का उत्पादन करेगा. इसके बाद सब लखपति हो जाएंगे. सच में मेरा देश बदल रहा है. वीडियो देखें.