जब से ये खबर आई है कि इमरान खान की जेल में हत्या कर दी गई है, तब से, इमरान खान की 3 बहनों ने आसिम मुनीर के खिलाफ बगावत का झंडा उठा लिया है. अब एक तरफ तो ये तीनों बहनें जेल में बंद इमरान खान से मिलने की ज़िद पर अड़ी हैं, दूसरी तरफ इनके साथ एक इमरान खान की पार्टी पीटीआई के नेताओं और कार्यकर्ताओं के हुजूम के साथ, आम जनता भी रावलपिंडी की अडियाला जेल के बाहर धरना दे रही है. और इन सबके बीच, इमरान और जेमिमा खान के बेटे कासिम ने जेल में बंद इमरान खान के ज़िंदा होने का सबूत मांगा है.