उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण के कई रैकेट्स का पर्दाफाश हुआ है. जलालूद्दीन और छंगुर के धर्मांतरण रैकेट के बाद कई और सिंडिकेट सामने आए हैं. इन सभी नेटवर्क्स में महिलाओं और लड़कियों की संलिप्तता चौंकाने वाली है. छंगुर के सिंडिकेट में नीतू उर्फ नसरीन, अब्दुल रहमान की फैक्ट्री में आयशा और कुशीनगर में जैबन निशा धर्मांतरण का खेल खेल रही थीं.