देश में खींची जाती लकीरों के बीच अच्छा लगता है जब गीता का पाठ 12 बरस की मरियम आसिफ सिद्दकी करती है. न सिर्फ पाठ बल्कि गीता के पाठ की प्रतिस्पर्धा में भी टॉप कर जाती है, तो गंगा-जमुनी तहजीब खुद ब खुद देश के माहौल में घुल जाती है. और संघर्ष में जुटी कई महिलाओं की तस्वीर आंखों के सामने उभरने लगती है.