भारत में अक्सर रामराज की बात होती है. रामराज का पहला ही मतलब होता है जहां दूध दही की कोई कमी न हो. उत्तर प्रदेश में वो रामराज आने लगा है. इस रामराज में एक लीटर दूध में एक बाल्टी पानी मिलाकर दूध की नदी बहा दी गई. सोनभद्र के एक स्कूल में मिड डे मील में बच्चों के साथ जारी इस मजाक के बारे में सोचकर दिल बैठने लगता है लेकिन गरीब बच्चों के दूध तक पर डाका डालने वाले मौज में हैं. देखें 10 तक का ये एपिसोड.