एक बार फिर से सवाल उठा है कि बेटियों की सुरक्षा में लगी आग कब बुझेगी? हैदराबाद के गम से उबरे भी नहीं थे कि उन्नाव की घटना ने सन्न कर दिया. रेप के जिस आरोपी को एक दिन पहले अदालत ने जमानत पर छोड़ा था उसने अगली ही सुबह पीड़िता को जला डाला. यूपी के एक मंत्री कह रहे हैं कि राम भी आ जाएं तो रेप नहीं रोक सकते और उन्नाव के सांसद कह रहे हैं कि इससे अच्छी कानून व्यवस्था क्या होगी. देखें 10 तक.