इस समय पूरे संसार का सवाल एक इंतजार पर आकर थम गया है. ये कोरोना कब जाएगा. हर देश की सरकार अपने-अपने तरीके से इससे लड़ रही है. भारत में भी एक जंग जारी है. लेकिन इस जंग में रोज नई-नई चुनौतियां जुड़ती जा रही हैं. पहली चुनौती तो यही है कि नए मामले रोज बढ़ते जा रहे हैं. खासकर मुंबई और दिल्ली में तो हालात बहुत ज्यादा बुरे हैं. 10 तक में देखिए पूरी रिपोर्ट.