ममता बनर्जी की पार्टी से निष्कासित विधायक हुमायूं कबीर ने आज मुर्शिदाबाद के बेलडांगा की मिट्टी में बाबरी के नाम की मस्जिद की आधारशिला रख दी. बेलडांगा में रखी गई यह नींव ईंट से ज्यादा राजनीति की परतें जोड़ रही है. सबसे बड़ा सवाल कि क्या बंगाल में बाबरी के नाम की मस्जिद 2026 के विधानसभा चुनाव का रुख मोड़ देगा? क्या बंगाल में इसके जरिए वोट बैंक की राजनीति का कार्ड चला गया है? देखें दंगल.