सीएम योगी ने चंद महीने पहले एक नारा दिया था, वो नारा था- 'बंटेंगे तो कंटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे' जब ये नारा सामने आया तो उसकी चर्चा उस वक्त उतनी नहीं हुई जितनी आज हो रही है. आज उसी नारे से ताल में ताल मिलाते हुए उत्तर प्रदेश में नारे गढ़े जा रहे हैं. इसी पर देखिए आज का दंगल