चीन से तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लद्दाख के निमू पहुंचे. आज उन्होंने वहां जवानों से मुलाकात की. LAC पर तनाव की ब्रीफिंग ली और 15 जून को घायल हुए जवानों से मिले. प्रधानमंत्री ने निमू में जवानों के बीच जो कहा, वो भी बड़ा संदेश है. उन्होंने कहा कि आपकी वीरता को दुनिया जान गई है और विस्तारवाद का युग खत्म हो गया है. प्रधानमंत्री के इस दौरे के बीच चीन की प्रतिक्रिया है कि कोई पक्ष तनाव बढ़ाने वाला कदम न उठाए. साफ है कि लद्दाख की तस्वीरें बीजिंग तक पहुंच गई हैं. वैसे पीएम जब ये संकेत दे रहे हैं तो इधर कांग्रेस के तेवर कम नहीं हो रहे, राहुल गांधी ने फिर कहा कि लद्दाख में जमीन चीन ने छीन ली है. इस पर देखें दंगल.