पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी से हुई बदसुलूकी की भारत ने कड़ी निंदा की है. अंतर्राष्ट्रीय अदालत के दबाव के बाद पाकिस्तान ने जाधव के परिवार को उनसे मिलाने का ड्रामा तो किया, लेकिन उस ड्रामे के दौरान भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आया. तस्वीरें साफ बताती हैं कि पाकिस्तान ने जाधव के परिवार के साथ कैसा सुलूक किया. जब उनकी मां और पत्नी निलने के लिए गईं तो उनके कपड़े कुछ और थे. जाधव की बूढ़ी मां और उनकी से मंगलसूत्र और बिंदी उतरवा दिए गए. इतना ही नहीं पाकिस्तान ने जाधव की पत्नी के जूते तक रखवा लिए, ये कह कर कि वो जूतों की जांच करना चाहते हैं क्यों कि उन्हें जूते में कैमरा लगा होने का शक था. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि जब जाधव की पत्नी अंदर गईं तो उसके पहले उनके पैर में जूते थे, लेकिन जाधव से मिलने के बाद उन्हें बिना जूतों के वापस लौटना पड़ा. हद ये हुई कि पाकिस्तान ने जूते भी ले लिए, और सच भी नहीं बोला.