गुजरात के चुनाव में पाकिस्तान की एंट्री हो गई है. दूसरे राऊंड के मतदान के लिए प्रचार चरम पर है..और इसी दौरान – कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर के घर पर पूर्व पाकिस्तानी विदेश मंत्री की कथित सीक्रेट मीटिंग को ले कर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा था. पहले कांग्रेस आनाकानी करती रही, लेकिन जब पूर्व सेना प्रमुख जनरल दीपक कपूर ने अय्यर के घर हुए डिनर की बात सार्वजनिक कर दी,तो कांग्रेस को बचाव में उतरना पड़ा. हालांकि आज कांग्रेस के हौसले बुलंद हैं, क्योंकि राहुल गांधी औपचारिक तौर पर पार्टी के अध्यक्ष घोषित कर दिए गए हैं, लेकिन अय्यर की बदज़ुबानी और पाकिस्तान का राग – चुनाव के मैदान में कांग्रेस का पीछा नहीं छोड़ रहा.
दिलचस्प ये है कि पिछले दो ऐसे चुनाव हैं, जहां बीजेपी ने पाकिस्तान कार्ड खेला और मुंह की खाई. दिल्ली के चुनाव में पीएम मोदी ने अरविंद केजरीवाल को ए के 9 कहते हुए पाकिस्तान का ज़िक्र किया था. बिहार के चुनाव में तो बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सीधे सीधे कह दिय़ा था कि बीजेपी हारी तो पाकिस्तान में पटाखे फोड़े जाएंगे. लेकिन इन दोनों ही चुनाव में बीजेपी को मात खानी पड़ी थी.