पेट्रोल के दाम अब तक के सबसे ऊंचे रिकॉर्ड पर पहुंच गए हैं. डीजल ने भी पेट्रोल से होड़ ले ली है और डीजल भी पेट्रोल को टक्कर देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा. दुनिया में कच्चे तेल के दाम बढ़ रहे हैं, ये सच है, लेकिन कंपनियां तेल के दाम तय करती हैं. इस बहाने की आड़ में कब तक अपनी नाकामी को सरकार छुपाती रहेगी?