हिन्दुस्तान को अपने गणतंत्र पर गर्व है लेकिन क्या भीड़ का इंसाफ इसे कमजोर कर रहा है? आज फिर राजस्थान के अलवर में गोरक्षा के नाम पर एक व्यक्ति की हत्या का मामला सुर्खियों में आया है. कभी गाय के नाम पर तो कभी व्हॉट्सएप पर बच्चा चोरी की अफवाह फैलने पर हत्या के कई मामले देश को हिला चुके हैं. इसीलिए आज हम पूछ रहे हैं कि क्या गणतंत्र पर भारी है 'गायतंत्र'?