गोरक्षा के नाम पर लिंचिंग की वजह से देश में कई लोगों की हत्याएं हो गईं. इन घटनाओं को लेकर सरकार और विपक्ष दोनों ही ओर से बयानबाजी का दौर जारी है. इसी बीच अब जम्मू-कश्मीर में पीडीपी नेता मुजफ्फर हुसैन बेग ने भी भड़काऊ बयान दिया है. बेग ने कहा, 'गाय और भैंस के नाम पर मुसलमानों के कत्ल बंद करें वरना नतीजे अच्छे नहीं होंगे. 1947 में एक बंटवारा पहले ही हो चुका है.