जब सियासत में उफान आए तो सिनेमा-साहित्य में भी तूफान उठना अजीबोगरीब नहीं. सबूत है फिल्मी दुनिया के दो दिग्गज नसीरुद्दीन शाह(Naseeruddin Shah) और अनुपम खेर (Anupam Kher) की जंग जो इतनी तल्ख हो गई कि एक-दूसरे को जोकर और कुंठित कहने की सीमा तक गिरती चली गई. शुरुआत नसीरुद्दीन शाह के एक इंटरव्यू से हुई जिसमें उन्होंने अनुपम खेर के लिए जोकर शब्द का इस्तेमाल किया और कहा कि उनका साईकोपैथ नेचर उनके खून में है. जवाब में अनुपम ने वीडियो पोस्ट कर नसीरुद्दीन शाह को जवाब दिया है जिसमें वो ये तक कह गए कि आपको कोई गंभीरता से नहीं लेता क्योंकि आप जिन पदार्थों का सेवन करते हैं उससे आपको सही गलत का पता नहीं होता. दोनों के बीच मोदी सरकार ( Narendra Modi Government) को लेकर अलग-अलग राय पर पहले भी ठन चुकी है, लेकिन ये नौबत पहली बार आई है. मोदी राज के बीते साढ़े 5 वर्षों में बॉलीवुड के कई कलाकारों के बीच दीवार दिखी है और CAA कानून को लेकर एक बार फिर लड़ाई देखी जा सकती है. दंगल के इस एपिसोड में देखें कि क्या 'मोदी पर बंट गया बॉलीवुड'?