2025 का साल खत्म हो रहा है और भारत की अर्थव्यवस्था ने नई ऊंचाईयां छुई हैं. मोदी सरकार की ग्यारहवीं वर्षगांठ पर इस साल की उपलब्धियां और विपक्ष के आरोपों का विश्लेषण किया गया है. विकास दर, बेरोजगारी, महंगाई और एफडीआई में सुधार देखने को मिला. हालांकि विपक्ष ने कई नाकामियों का आरोप लगाया. आर्थिक रिपोर्टों के अनुसार भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है.