चाल चक्र में आज हम बात करेंगे सुंदरकांड की महिमा और महत्व के बारे में. सुंदरकांड का पाठ कैसे आप के कष्टों को खत्म करता है. सुंदरकांड के पाठ करने की संपूर्ण विधि क्या है. सुंदरकांड में हनुमान जी ने अपने भक्ति और बल से मां सीता की खोज की थी इसलिए सुंदरकांड का पाठ करके हनुमान जी को प्रसन्न किया जाता है. मनोवैज्ञानिक तौर पर आत्मविश्वास और इच्छा शक्ति बढ़ाने वाला सुंदरकांड व्यक्ति के मानसिक शक्ति को बढ़ाता है. किसी भी शुभ कार्य पर सुंदरकांड का पाठ करने से उस कार्य में विघ्न नहीं आती है. सुंदरकांड का पाठ करने से पहले स्नान करके हल्के रंग के स्वच्छ वस्त्र धारण करें. हनुमानजी और श्री राम की फोटो या प्रतिमा को पूर्व दिशा में लाल वस्त्र बिछाकर स्थापित करें. उन्हें लाल गुलाब की माला चढ़ाकर धूप दीप जलाये और भोग में गुड चन्ने या लड्डू और जल का पात्र रखें.
In this episode of Chal Chakra, our astrologer will tell you about the benefits and astrological significance of Sunderkand. In Hindu mythology, Sunderkand is being considered as auspicious and away to make Lord Hanuman happy. One can also seek his blessings by reciting Sunderkand. Also, know your daily horoscope and good luck tips from our astrologer. Watch full video of Chal Chakra for more details.