पहलगाम आतंकी हमले में 25 भारतीयों और एक नेपाली नागरिक की मौत के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कूटनीतिक कदम उठाए हैं. प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में हुई CCS बैठक के बाद विदेश मंत्रालय ने सिंधु जल संधि 1960 को निलंबित करने, अटारी चेक पोस्ट बंद करने, पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द करने और पाकिस्तानी राजनयिकों को 48 घंटे में भारत छोड़ने सहित कई बड़े फैसले लिए हैं.