अंकिता भंडारी की हत्या से पूरे उत्तराखंड में आक्रोश का माहौल है. अंकिता पौड़ी गढ़वाल की रहने वाली थी. 19 साल की लड़की ने कई जिम्मेदारियों और ख्वाबों के साथ नौकरी शुरू की थी. लेकिन उसके साथ ऐसा होगा इस बात का किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है. अंकिता के शव का पोस्टमार्टम हो चुका है. उत्तराखंड के अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के पिता विनोद आर्य और भाई अंकित आर्य को भाजपा ने तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया है. वहीं, अब इस केस में SIT का गठन कर दिया गया है. आजतक के शो ब्लैक एंड व्हाइट में देखें सुपरफास्ट न्यूज.
The death of a 19-year-old girl who worked as a receptionist in Uttarakhand has sparked outrage across the country. The involvement of a now suspended BJP leader’s son in the case has drawn a backlash from the saffron party. The missing case which turned into a murder case on Friday has now led to SIT investigation. Watch Black and White superfast.