Black & White: कोलकाता की घटना में पुलिस ने अपना काम ईमानदारी से नहीं किया था, घटनास्थल पर सबूतों को मिटाने से लेकर अंतिम संस्कार तक पीड़ित परिवार को FIR के लिए इंतज़ार कराने तक कोलकाता पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच इस तरह से की जिस पर से आज अगर सुप्रीम कोर्ट पर्दा न उठाता तो शायद ये लापरवाही पता नहीं चलती? देखें ब्लैक एंड व्हाइट.