बिहार में बाढ़ का कहर जारी है. बाढ़ के कारण मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. बाढ़ ने आम या खास किसी को नहीं बख्शा. कल NDRF ने सुशील मोदी को बाढ़ के बीच से बाहर निकाला था और आज जब आजतक उनसे पूछने गया कि ये नौबत क्यों आने दी गई तो वो भाग खड़े हुए. सवाल उठता है कि क्या सरकारें अपनी राजधानियों में भी इतनी व्यवस्था नहीं कर सकती कि वहां बाढ़ जैसी चुनौती से लड़ा जा सके? एंकर्स चैट में इसी मुद्दे पर दर्शकों ने रोहित सरदाना से रखी अपनी राय और पूछे सवाल.