पश्चिम बंगाल में पिछले कई घंटों से ममता सरकार और सीबीआई की जंग जारी है. सारदा चिटफंड घोटला में कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के खिलाफ सीबीआई द्वारा दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट कल सुबह साढ़े 10 बजे सुनवाई करेगा. सीबीआई एक्शन के खिलाफ ममता बनर्जी कल रात से धरने पर बैठी हैं. तो बीजेपी ने जोरदार पलटवार करते हुए कहा है कि ममता बनर्जी भ्रष्टाचारियों को बचा रही हैं. बंगाल को लेकर पूरा ड्रामा कल शाम से शुरू हुआ है, जब सीबीआई कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से पूछताछ करने गई थी. आज के एंकर्स चैट में ममता सरकार और सीबीआई की जंग के मुद्दे पर दर्शकों ने रोहित सरदाना से पूछे सवाल. देखें ये वीडियो.