कोलकाता में महारैली के जरिये विपक्ष ने मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट होने का संदेश दिया है, लेकिन इस दौरान एक सवाल का जवाब नहीं मिला. सवाल है कि अगर मोदी नहीं तो कौन? यानी अगर विपक्षी एकता मोदी सरकार को हटाने में कामयाब हो गई तो देश का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा? क्योंकि मोदी सरकार के खिलाफ जो एकजुटता बन रही है वह राज्यों के स्तर पर बन रही है. राष्ट्रीय स्तर पर कोई गठबंधन नहीं बन रहा है. हालांकि, अपने भाषण में सभी पार्टियों के नेताओं ने कहा कि इसका फैसला चुनाव बाद किया जाएगा, अभी तो सिर्फ बीजेपी को हटाना है. एंकर्स चैट इसी मुद्द पर है. देखें वीडियो.