देशभर के शिक्षा संस्थानों में अराजकता कौन फैला रहा है? यूनिवर्सिटी में जो हिंसा और हंगामा हो रहा है उसके पीछे कौन है? अगर आप देशभर के 208 शिक्षाविदों की मानें तो इन सबके पीछे लेफ्ट और इससे जुड़े संगठन हैं. दरअसल, देश के कई यूनिवर्सिटी के वीसी, शिक्षक और पूर्व वीसी ने पीएम को चिट्ठी लिखी है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि जेएनयू (JNU) से जामिया (Jamia) और एमयू (AMU) से जादवपुर (Jadavpur) तक के घटनाक्रम चेतावनी दे रहे हैं कि लेफ्ट विंग के एक्टिविस्ट शिक्षण का माहौल खराब कर रहे हैं. आज एंकर्स चैट में एंकर अंजना ओम कश्यप इसी मुद्दे पर करेंगी लोगों से बात.