भारत के एक स्टार्टअप ने AI की दुनिया में तहलका मचा दिया है. ज़िरो Labs भारत की एक उभरती AI कंपनी है जिसने IIT मद्रास के साथ मिलकर कुछ ऐसा बनाया है, जो AI की दुनिया को बदल सकता है. इसका नाम है Kompact AI. ये एक ऐसी technology है, जो बड़े-बड़े AI मॉडल्स को चलाने के लिए महंगे GPU चिप्स की जरूरत को खत्म करती है. जी हां, अब आप अपने रोजमर्रा के कंप्यूटर के CPU पर ही बड़े AI models चला सकते हैं.