डेंगू से निपटने के लिए Singapore की National Environment Agency, लैब में मच्छरों की एक अनोखी सेना बना रही है. इसे Project Wolbachia नाम दिया गया है. इसमें Wolbachia bacteria कैरी करने वाले male Aedes aegypti मच्छर बनाए जा रहे हैं. जब ये मच्छर female Aedes aegypti मच्छर के साथ मेटिंग करते हैं, तो Wolbachia bacteria उनकी प्रजनन क्षमता पर असर डालता है. यानी ये मच्छर बच्चे पैदा नहीं कर पाते.