सुप्रीम कोर्ट ने बच्चों से जुड़े pornography कंटेंट के मामले पर फैसला सुनाते हुए कहा है कि इस तरह का कंटेंट देखना, प्रकाशित और डाउनलोड करना अपराध है. यानी child porn देखना या उसे स्टोर करके रखना भी पॉक्सो और IT कानून के तहत अपराध है. porn देखने में भारत दुनिया के शीर्ष देशों में शामिल है. ऐसे में ये जानना भी ज़रूरी है कि भारत में pornography पर क्या कानून है? आइए जानते हैं.