आज के वक्त में हर एक सेक्टर में AI का इस्तेमाल बहुत ही तेजी से हो रहा है. हर दिन कई AI टूल्स भी लॉन्च हो रहे हैं और इस हफ्ते भी कई और नए AI टूल्स लॉन्च हुए. इस हफ्ते एंथ्रोपिक के AI चैटबॉट में नया फीचर शामिल हुआ तो वहीं, तमिलनाडु सरकार भी AI को लेकर तेजी से कदम बढ़ा रही है, तो चलिए एआई टू जी की इस पेशकश में इन सभी अपडेट्स के बारे में थोड़ा विस्तार से जानते हैं.