google ने दिसंबर 2023 में Gemini को इंट्रड्यूस किया था. इसके बाद कंपनी ने इसे कई एप्स में शामिल करना भी शुरू कर दिया. अब कंपनी ने gemini mobile app को इंडिया में लॉन्च कर दिया है. इस नए मोबाइल app में क्या क्या फीचर्स मिलेंगे और इसे कैसे यूज करना है, इन सभी सवालों के जवाब हम इस वीडियो में जानेंगे. लेकिन आगे बढ़ने से पहले, आप आज तक एआई के चैनल को subscribe ज़रूर कर लें, ताकि आपको सभी notifications मिलते रहें.