इस बार लहसुन के किसानों की बंपर कमाई हो रही है. लहसुन के रेट आसमान छू रहे हैं और इसकी चोरी भी खूब हो रही है. इसी को देखते हुए किसानों ने अपने अपने स्तर पर सुरक्षा की तैयारी भी की है. कहीं किसान बंदूक लेकर खेतों की निगरानी कर रहे हैं, तो कहीं खेतों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.