एआई के विस्तार होने के साथ साथ, एआई इंजीनियर्स की मांग भी तेजी से बढ़ती जा रही है. अब एलन मस्क भी अपने एआई चैटबॉट के लिए इंजीनियर्स को हायर कर रहे हैं. दरअसल, दो हजार तेईस में एलन मस्क ने अपने एआई चैटबॉट ग्रोक एआई को पेश किया था.