मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नॉलजी के रिसर्च ग्रुप Conformable Decoders ने एक ऐसा अल्ट्रासाउंड उपकरण विकसित किया है जो अर्ली स्टेज में ही, महिलाओं के स्तन कैंसर का पता लगा सकता है. Conformable Ultrasound Breast Patch नाम का ये डिवाइस एक छोटा और लचीला पैच है जिसे ब्रेस्ट पर ब्रा के साथ कैरी किया जा सकता है.