साहस इंसान की बहुत बड़ी विशेषता होती है और जरूरी विशेषता होती है. क्योंकि जब साहस होता है तभी आप जिंदगी में कुछ नया कर पाने का प्रयास कर पाते हैं. इसलिए हर हाल में आपको सहासी रहना है, बिल्कुल नहीं डरना है वक्त से, क्योंकि वक्त को साधने का नुस्खा लेकर आज भी हाजिर हैं ज्योतिष गुरु दीपक कपूर जी.