जिंदगी में सबसे ज्यादा अहमियत रखते हैं रिश्ते. पैसे से, कामयाबी से कहीं ज्यादा अहमियत रखते हैं रिश्ते क्योंकि रिश्ते आपके साथ हैं तभी आप कामयाबी की सीढ़ीयां चढ़ते हैं. रिश्ते साथ हों हर तरह स्थिति में हम जीने का हौसला सीखते हैं. इसलिए अपनों के साथ रखना और उन्हें सहेजना बहुत जरूरी है. ज्योतिष गुरु के साथ जानें कैसे काम के साथ सहेज कर रखें रिश्ते. साथ ही जानें आज का पंचांग और राशिफल. देखें वीडियो.