संघर्ष करते वक्त कभी मन में घबराहट होती है. तो आपको घबराना नहीं है. हमेशा यह याद रखना है कि इंसान संघर्ष करते वक्त ही अकेला होता है. सफलता मिलने के बाद पूरी दुनिया उसके साथ आ जाती है. इसलिए संघर्ष के वक्त खुद को कभी अकेला महसूस मत कीजिए.